haridwar|नवोदय नगर व स्कूल का विवाद….अब पुतला दहन| एक click में पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटीे लाइव टुडे, मीडिया हाउस


हरिद्वार के नवोदय नगर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां एक स्कूल व क्षेत्र के लोगों के बीच उपजा विवाद अब पुतला दहन तक पहुुंचने वाला है। इस मामले में पहाड़ी महासभा की एंट्री के बाद अब रविवार को प्रेस-वार्ता होगी और फिर पुतला दहन होगा। उधर, काफी प्रयास के बाद संबंधित स्कूल से संपर्क नहीं हो पा रहा है।


शनिवार को उक्त मामले को लेकर गोविंदपुरी में पहाड़ी महासभा की बैठक हुयी जिसमें नवोदय नगर के नागरिकों ने भी शिरकत की।
नवोदय नगर से आए सदस्यों द्वारा विस्तारपूर्वक पहाड़ी महासभा कोे घटित घटना से अवगत कराया गया। तदोपरांत विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम रविवार को एक प्रेस वार्ता प्रेस क्लब हरिद्वार में की जाए तथा उसके पश्चात किसी भी दिवस पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

ad12

बैठक में उपस्थित सुभाष पुरोहित अध्यक्ष, इंद्र सिंह रावत महामंत्री, दिनेश चंद्र जोशी पूर्व अध्यक्ष, भगवती प्रसाद पंत कोषाध्यक्ष, दिनेश लखेडा मीडिया प्रभारी, दीपक नौटियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विवेक उनियाल आईटी प्रभारी, राकेश नौडियाल महामंत्री, दिनेश चंद्र कांडपाल, सुधीर असवाल, जवाहर नेगी, संजय नैथानी, डी0 पी0 थपलियाल, अतुल सिंह गुसाईं, जयकृष्ण न्यूली, रितेश नौडियाल, अर्जुन सिंह गुसाईं, विनय कुमार जोशी आदि उपस्थित रहे। मामले में संबंधित स्कूल का पक्ष जानने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *