” कौन बनेगा करोड़पति ” का झांसा देकर 1 लाख 85 हजार की ठगी| एक click में जानिये पूरा मामला
सिटी लाइव टुडे, देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कौन बनेगा करोड़ के नाम से आयी फर्जी काल के झांसे में आकर ठगी का मामला सामने आया है। पीडिता ने मामले की पुलिस में तहरीर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हर्रावाला निवासी एक युवती ने पुलिस में दी तहरीर में बताया है कि 5 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति का अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आता है और वह व्यक्ति बताता है कि निशा जी आपका कौन बनेगा करोड़पति का लक्की ड्रॉ निकली है। साथ ही कहता है कि यहां धनराशि प्राप्त करने के लिए आपको ₹12000 रुपए जमा करने पड़ेंगे, बतौर रजिस्ट्रेशन फीस।
जिसके लिए उसने अपना एसबीआई के बैंक अकाउंट में नंबर भी दिया और कहा कि इसमें फीस जमा कर दो। कई बार अलग अलग फीस का बहाना देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड करके करते हुए निशा से कुल 185000 रुपए की धनराशि ठग ली गई।