HARIDWAR|” अस्थि कलश विसर्जन यात्रा ” को लेकर ” मंथन “| एक click में पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) की सहयोगी संस्था पुण्यदायी अभियान सेवा समिति, पहाड़ी बाजार,कनखल में 21वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के आगमन और पूरी व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजधानी दिल्ली से राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा,प्रेस सैक्रेटरी किरणदीप कौर,सेवा समिति के प्रांत प्रभारी रवीन्द्र गोयल, प्रवक्ता अवनीश गोयल,प्रांत प्रमुख राजीव तुम्बडिया व उपप्रांत प्रमुख उमेश कौशिक मौजूद थे।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली से पितृपक्ष में सबसे बडी व ऐतिहासिक अस्थि कलश विसर्जन यात्रा इस बार 23 सितम्बर 2022, शुक्रवार को शहीदी पार्क, आईटीओ से हरिद्वार के लिए हजारों अस्थि कलशो के साथ रवाना होगी। अगले दिन 24 सितम्बर 2022 शनिवार को दोपहर 1 बजे सतीघाट, कनखल पर 100 किलो दूध की धारा के साथ वैदिक रीति से उन सभी का विसर्जन सम्मान पूर्वक किया जाएगा। यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में दो दिनी व्यवस्थाओ को लेकर चर्चा हुई। जिसमें तय किया गया,कि इस बार 23 सितम्बर को देवभूमि में उत्तराखंड के नारसन बार्डर पर दोपहर 5 बजे पुण्यदायी अभियान सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी यात्रा आगमन पर वहीं पहुंचकर हरिद्वार की जनता की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रांत प्रभारी रवीन्द्र गोयल ने कहा कि पूरी यात्रा के संचालन को सुचारू चलाने के लिए पूरी टीम सजग है, अवनीश गोयल की देखरेख में सतीघाट पर पूरी व्यवस्था की जाएगी।प्रांत प्रमुख राजीव तुम्बडिया, उमेश कौशिक व टीना शर्मा भी यात्रा के रात्रि ठहराव व रुट संचालन की व्यवस्था देखेंगे। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र को इस बैठक की पूर्ण जानकारी दी गई।