डाकखाने में बनाये गये बच्चों के आधार कार्ड| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग स्थित डाकखाने में बच्चों के निशुल्क आधार कार्ड बनाये गये। इस मौके पर अन्य प्रकार के खाते भी खोेले गये। डाकखाने से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी साझा की गयी।
डाक निरीक्षक श्री हीरा सिंह डसीता ने लोगों को पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम के बारे में उपयोगी जानकारी दी। इस अवसर पर इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक मनैजर सौरभी सिंह, पोस्ट मास्टर नजीबाबाद लालता प्रसाद, मरगूब अहमद, उमेश कुमार, अवधेश त्यागी, अक्षय पुरोहित, काशीनाथ (बी0पी0एम0 गैण्डीखाता), महेंन्द्र यादव (बी0पी0एम0 मीठीबेरी), हर्षित चौधरी (बी0पी0एम0 लालढांग) रहे।