पौड़ी में जीत के लिये ” पोरी ” पहुंचे ” गौं-गुठ्यार “| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


मतदान का दिन नजदीक आते देख पार्टी प्रत्याशियों द्वारा प्रचार की गति को बढ़ा दिया गया है। प्रत्याशी लगातार जनता को अपने पक्ष में करने को लेकर विधानसभा के अंदर डोर टू डोर कैंपेन में जुटे हैं। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी अपनी विधानसभा के कल्जीखाल विकासखंड के कांसखेत, सुतारगांव असगढ, चुरेडगांव पोखरी काठूड/बड़कोट दिउसा, बगनीखाल, हेड़ाखाल,भटकोटी,चोपड़ा-सरोड़ा-मरोड़ा-बडियू- बिलखेत -बड़खोलू आदि समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

भाजपा के पक्ष में ग्रामीणों से वोट करने की अपील की गई। राजकुमार पोरी ने बताया भाजपा अंतिम पंक्ति में खड़ा कार्यकर्ता को भी मौका देती है। मैं आपके सामने एक उदाहरण हूँ। मैं एक गरीब परिवार का साधरण सा कार्यकर्ताआंे को भी प्रत्याशी बनाया। यह केवल भाजपा में ही सम्भव है। उन्होंने कहा हमें प्रदेश भाजपा की सरकार बनाकर कर मोदी को मजबूत करना है। इसलिये इस बार भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं के घर घर तक पहुंचाया इस बार भी प्रदेश भाजपा की सरकार बनाकर मोदी के हाथों को मजबूत करना है। पहाड़ में रेल जैसी बड़ी योजनाओं को पूरा कर सके उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि वह जिस क्षेत्र में जा रहे हैं। उन्हें महिलाओं युवाओं बड़े बुजर्गों का अपार समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा हैं। अपने तीन दिवसीय कल्जीखाल मण्डल के भृमण कार्याक्रम में कहा वह बृहस्पतिवार को भी कल्जीखाल मण्डल के क्षेत्र विभिन गांवो में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। प्रचार के लिए उनके पास अल्प समय है। उनका प्रयास रहेगा कि वह अपनी उपस्थिति प्रत्येक गांव दर्ज कराने का प्रयास करेंगे ताकि अपनी बात प्रत्येक गांव के मतदाता तक पहुंचा सके। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

ad12

कल्जीखाल के मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलानं,पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं ज्येष्ट प्रमुख अनिल नेगी,मण्डल महामंत्री मनोज नैथानी, सैनिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष यशोदा देवी,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष चंदोला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेषक रावत,न्याय पंचायत संयोजक रबिन्द्र बिष्ट,मण्डल उपाध्यक्ष मनमोहन रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष कैप्टन नरेंदर सिंह नेगी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकृत सिंह रावत, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नवीन पंवार संघ प्रचारक गौर सिंह नेगी,ग्राम प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी ग्राम प्रधान बुंगा विपिन डबराल,पूर्व प्रधान शिव प्रसाद कुकरेती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *