cloud brust|टिहरी व रूद्रप्रयाग में फटे बादल| खेतीबाड़ी ” पानी-पानी “| एक click में पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


उत्तराखंड में बेमान मौसम आफत पर आफत खड़ी कर रहा है। टिहरी व रूद्रप्रयाग जिलों में बादल फटने की खबर है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टिहरी गढ़वाल के घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र में बादल फटने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यहां थार्ती-भटवाड़ा गांव के नेलचामी गाड़ में बादल फटने से भारी मलबा आ गया। इसके चलते ग्रामीणों की सिंचित कई हेक्टेयर भूमि को भारी नुकसान हुआ है। धान की फसल को भी नुकसान हुआ है। खबर यह भी है कि थार्ती-भटवाड़ा में 3 पुलिया भी बह गई हैं।

ad12


उत्तराखंड के ही रूद्रप्रयाग जिले से भी बुरी खबर है। यहां भी बादल फटने की सूचना है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जनपद रुद्रप्रयाग में देर रात से लगातार बारिश होने से विकासखण्ड जखोली के ग्रामपंचायत त्यूखर में बादल फटने से काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है। जानकारी के अनुसार त्युंखर ग्राम पंचायत के पनगोला नामी तोक में बादल फटने से लोगो के खेत खलिहान,पेयजल योजनाएं ,सम्पर्क मार्ग और कई आवासीय भवनों में मलबा आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *