मवाधार इंटर कालेज|आन-बान-शान से लहराया तिरंगा|पलायन का दर्द भी ” छलक ” उठा| साभार-रमाकांत

Share this news

सिटी लाइव टुडे, साभार-रमाकांत


देशभर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज भी पूरी तरह आजादी के जश्न में डूबा रहा। यहां भी हर्षोल्लास व धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। भारत माता की जय के जयकारों व देशभक्ति के गीतों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा रहा। लगे हाथों पलायन की पीड़ा को बखूबी उकेरा गया | छात्र-छात्रों की एक से बढ़कर उम्दा प्रस्तुतियों को तालियों के तोहफे से नवाजा गया।

सबसे पहले प्रभात फेरी निकली तो इसकी झलक दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ गयी। प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पलायन पर नाटक के माध्यम से जन जागृति का संदेश दिया गया। आजके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कंचन देवी ग्राम प्रधान बडियारगाव और वीरेन्द्र कुमार ग्राम प्रधान मिरचोडा और समस्त अतिथि गण उपस्थित हुए। विद्यालय परिवार की ओर से मंच संचालन टिंकू कन्नौजिया ने किया।

ad12

प्रभारी प्रधानाचार्य राकेश मोहन सिंह रावत ,श्रीमती किरन बाला, श्रीमती आरती बहुगुणा, श्रीमती कंचन लिंगवाल,श्रीमती शर्मिला बिष्ट, दीपक राणा, ओम प्रकाश बडोला, अनूप सिंह रावत, गुरुदेव, सुशील कुमार आर्य, श्रीअरुण कुमार भारती, राहुल, रमाकान्त, राजेन्द्र प्रसाद बलोदी, बेलम सिंह,समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *