” पहाड़ी महासभा ” ने फिर किया ” कुछ खास “| जानिये क्या| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


अमृत महोत्सव के रंग में खासो-आम रंगा हुआ है। घर-घर तिरंगा अभियान में हर कोई जुटा हुआ है। ऐसे मौके पर हरिद्वार में पहाड़ी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली पहाड़ी महासभा भला कैसे चुप रह सकती है। पहाड़ी महासभा ने यहां एक स्कूल में अध्ययनरत छात्रों के लिये भोजन की व्यवस्था की। इस मौके पर देश के शहीदों को नमन करते हुये देशभक्ति के जयकारे लगाये गये। पिछले कुछ समय से पहाड़ी महासभा लगातार समाज के बीच सक्रिय होकर समाज हित के कार्यों में आगे आ रही है।

पहाड़ी महासभा उत्तरी हरिद्वार हरिपुर ने प्राइमरी पाठशाला मोतीचूर हरीपुर कलां में पढ़ने वाले बच्चों को पूरी, छोले, हलवा, सब्जी का भोजन कराया । उपशाखा अध्यक्ष सुनील जुगरान महामन्त्री सुरेश धमान्दा उपाध्यक्ष मुकेश मनोड़ी , रवि बाबू शर्मा,ने कहा कि पहाड़ी महासभा इस तरह के आयोजन करती रहेगी। बच्चांे को पहाड़ी महासभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर भोजन कराया।
अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, महामन्त्री इंदर रावत, उपाध्यक्ष एस पी चमोली, मीडिया प्रभारी दिनेश लखेडा ने उपशाखा द्वारा कराए जा रहे आयोजनों की भूरि भूरि प्रसंशा की और आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहे यही अपेक्षा की ।

ad12


प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाचार्य राकेश कुमार जी, सीमा छाबड़ा जी रेणु बिष्ठ जी, अर्चना भारती जी, अरुणा देवी जी, अवनीश कुमार ने पहाड़ी महासभा के आयोजन को सराहा और आभार व्यक्त किया । भोजन व्यवस्था में सुनील जुगरान, मुकेश मनोड़ी, रवि बाबू शर्मा, सुरेश धमान्दा,दिव्यांश शर्मा, कोमल राणा, सतीश भट्ट, अजय सिंह, अंकित बिजल्वाण, मनीष भट्ट, विशाल भट्ट, संजय रावत, सुभम, राहुल शीर्षवाल, संदीप शर्मा, दीपक जुगलान सार्थक, अजय घनशेला, राजेश पंत इत्यादि उपस्थित रहे ,इन सभी का पहाड़ी महासभा ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *