बुटली| निकली भव्य ” तिरंगा रैली ” | चौतरफा जयकारों की गूंज| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर खासो-आम में उत्साह देखते ही बन रहा है। पौड़ी जनपद के विकासखंड कलजीखाल की ग्राम बुटली अमृत महोत्सव में रंगा हुआ है। तन भी और मन भी अमृत महोत्सव में रंगा हुआ है। बुटली मेें शनिवार को अमृत महोत्सव का दिव्य व भव्य शुभारंभ हो गया। घर-घर तिरंगा रैली निकाली गयी तो पूरा गांव देशभक्ति के जयघोषों से गूंज उठा।

जनपद पौड़ी के इस ऐतिहासिक गांव बुटली की अपनी अलग ही पहचान है। इस बार अमृत महोत्सव मनाने को लेकर पहले से ही तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को जैसे ही तिरंगा रैली निकली तो भारत माता की जय के जयकारों से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा। आजादी के रणबांकुरों को याद करते हुये जयकारों की ध्वनि से पूरा माहौल देशभक्ति में सराबोर हो उठा।


जन जागरूकता के लिए युवा मंगल दल महिला मंगल दल द्वारा 15 अगस्त को आजादी के 750 साल बाद पहली बार ग्रामीणों के बीच होंगे। क्षेत्र के विधायक एवं जिलाधिकारी शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि आने से ग्रामीण बहुत उत्साहित है। ग्रामीणों के बीच विधायक और जिलाधिकारी के पहुंचने पर ग्रामीण उत्साहित होकर गांव में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा निकाली पहली बार गांव में देखेंगे। ग्रामीण अपने विधायक और जिलाधिकारी को शासन और प्रशासन के दोनों प्रतिनिधि को देखकर गदगद हैं। ग्रामीण कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है 15 अगस्त सोमवार को प्रातः सुबह 8 बजे बजे प्रभात फेरी 9 बजकर 30 मिनट बजे राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा।

ad12

राष्ट्रध्वज फहराने के अवसर पर सेना के सेवानिवृत्त कर्नल (वीरता पुरस्कार) सेना मेडल से सम्मानित कर्नल आनंद कुमार थपलियाल जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिला देवी सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व डाकपाल धीरेंद्र सिंह रावत बुटली गांव के प्रवासी समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम सयोजक चंद्रप्रकाश कुकरेती,पूर्व सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रेम प्रकाश गुसाई आदि मौजूद रहेंगे। वही श्याम को 4 बजे क्षेत्र विधायक राजकुमार पोरी एवं जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ग्रामीणों को उत्साह वर्धन में प्रतिभाग करेंगे। गांव के युवा समाजसेवी युवा मंगल दल के अध्यक्ष गौतम रावत ने बताया ग्रामीण बहुत उसाहित हैं कि आजादी के बाद पहली बार इस प्रकार गांव में देशभक्ति को लेकर गांववासी उत्साहित होकर एकजुट देखे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *