सेवा को फिर बढ़े ” पहाड़ी महासभा ” के हाथ| यहां लगाया कांवड़ियों के लिये स्टाल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गंगा की गोद हरिद्वार हरिद्वार में पहाड़ी महासभा कांवड़ियों का दिल खोलकर आतिथ्य सत्कार कर रही है। पहाड़ी माल्टे के जूस से कांवड़ियों का गला करने के बाद महासभा ने इस बार सप्तऋषि चुंगी में कांवड़ियों की सेवा की। यहां स्टाल लगाकर बिस्किट व बिसलरी का पानी की व्यवस्था की गयी। इस मौके पर भी यहां बड़ी संख्या मंे पहाड़ी लोगों ने शिरकत की।
दरअसल,पहाड़ी महासभा उपशाखा उत्तरी हरिद्वार हरिपुर द्वारा आज सप्तऋषि चुंगी के पास स्टाल लगाकर शिवभक्तों को बिस्कुट एवं बिसलरी का पानी पिलाकर सेवा की गई । अध्यक्ष सुनील जुगरान, महामंत्री सुरेश धमान्दा कोषाध्यक्ष मुकेश गोनियल, उपाध्यक्ष मुकेश मनोडी के नेतृत्व में बिस्किट और पानी का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अभी नई नई कार्यकारिणी बनी है इसलिये जितना हो पाया उतनी सेवा की अगले वर्ष पूरी तैयारी के साथ और बड़े पैमाने सेवा की जाएगी।
शिवभक्तों की सेवा करने वालों में सुनील जुगरान, सुरेश धमान्दा, मुकेश गोनियल, मुकेश मनोड़ी, अजय सिंह, कोमलराणा, अनिल जोशी, राजेश पंत, रविबाबू शर्मा, विजय शर्मा, सुभम शीर्षवाल, दिनेश थपलियाल, अजय घनशाला, राजन बडोनी, राजेश, भारत लखेडा, हिमालय पांडेय, सुमित, संदीप कंडवाल,सतीश बर्थवाल, अमित कपरवाण, राहुल चमोली, राकेश कुकरेती,आशीष भट्ट,अजय रावत इत्यदि ने शिवभक्तों की सेवा की।
मुकेश गोनियल, उपाध्यक्ष मुकेश मनोडी के नेतृत्व में बिस्कुट और पानी का वितरण किया गया उनके द्वारा कहा गया कि अभी नई नई कार्यकारिणी बनी है इसलिये जितना हो पाया उतनी सेवा की अगले वर्ष पूरी तैयारी के साथ और बड़े पैमाने सेवा की जाएगी।
शिवभक्तों की सेवा करने वालों में सर्वश्री सुनील जुगरान, सुरेश धमान्दा,मुकेश गोनियल, मुकेश मनोड़ी,अजय सिंह, कोमलराणा,अनिल जोशी, राजेश पंत,रविबाबू शर्मा, विजय शर्मा,सुभम शीर्षवाल,दिनेश थपलियाल, अजय घनशेला, राजन बडोनी,राजेश, भारत लखेडा, हिमालय पांडेय,सुमित,संदीप कंडवाल,सतीश बर्थवाल,अमित कपरवाण, राहुल चमोली,राकेश कुकरेती,आशीष भट्ट,अजय रावत इत्यदि ने शिवभक्तों की सेवा की