breaking news|हाईवे पर पलटी बस| 21 घायल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर कौडियाला के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। इसमें 21 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री महाराष्ट्र थे जो केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे।
दुर्घटना की सूचन पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिये ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां सात घायलों का उपचार किया जा रहा है जबकि अन्य को देहरादून रेफर किया गया है।