haridwar|हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलरी शाॅप में,,,,,,,,विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-विकास श्रीवास्तव
हरिद्वार के शिवालिक नगर में बदमाशोें ने दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूटपाट का दुस्साहस कर डाला। करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दुकानदार के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। लेकिन घायल होने के बाद भी दुकानदार ने एक बदमाश को दबोच लिया। 5 बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार 06 बदमाश उनकी दुकान में घुस आए। तीन बदमाशों ने हाथ में देशी तमंचे लिए हुए थे, लूटपाट के दौरान एक बदमाश ने उनके सिर में तमंचे की बट से हमला कर दिया और ज्वैलरी भरकर फरार हो गए। उन्होंने एक बदमाश को दबोच लिया लेकिन उसके अन्य 05 साथी फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की घेराबंदी के लिए कांबिंग की गई। दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।