Dehradun News…हर-हर महोदव.. यहां बनने ही वाला है ” शिवालय “| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून


समाज कल्याण को समर्पित रीवर हेवेन वेलफेयर एसोसिएशन झाजरा देहरादून लगातार अपने मिशन के लिये काम कर रही है। कोविड काल में जरूरतमंदों की सेवा व सहायता के लिये खुलकर आगे वाली यह एसोसिएशन जब भी जरूरत होती है जरूरतमंदों की सेवा के लिये आगे आते रही है। अब रीवर हेवेन वेलफेयर एसोसिएशन शिव मंदिर बनाने जा रही है। बाकायदा शिवालय का निर्माण कार्य भी प्रगति पर चल रहा है।

ये है एसोसिएशन के पदाधिकारी
अध्यक्ष धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, निर्माण संयोजक सुभाष चौहान एवं अशोक कुमार कथावाचक श्री श्री सुदामा गैरोला एवं बी बी भट्ट, ललित रावत,मोहन लाल शाह, राजेश यादव, देवेन्द्र रामावत, श्रीमती पिंकी देवी (प्रधान) रुप सिंह थापा (पूर्व प्रधान ) गुलाब सिंह यादव (अधिवक्ता ) हरी प्रसाद पुरोहित, एस के नागर।

अध्यक्ष धनंजय सिंह,


रीवर हेवेन वेलफेयर एसोसिएशन के गठन का मकसद ही समाज कल्याण ही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह की सक्रियता भी खास है। अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी एसोसिएशन के विस्तार के लिये कार्य कर रहे हैं।
रीवर हेवेन वेलफेयर एसोसिएशन के धनंजय सिंह ने बताया कि देहरादून के प्रेमनगर से कुछ ही दूर सिद्धूवाला के पास झाजरा में शिवालय बन रहा है। मई माह में शिवालय के बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इसके बाद मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के अलावा धर्मप्रेमी जनता का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। कथावाचक सुदामा गैराला का सहयोग भी एसोसिएशन का मनोबल बढ़ा रहा है। कथावाचक मंदिर में अनुष्ठान करायेंगे।

ad12

ये है एसोसिएशन के पदाधिकारी
अध्यक्ष धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, निर्माण संयोजक सुभाष चौहान एवं अशोक कुमार कथावाचक श्री श्री सुदामा गैरोला एवं बी बी भट्ट, ललित रावत,मोहन लाल शाह, राजेश यादव, देवेन्द्र रामावत, श्रीमती पिंकी देवी (प्रधान) रुप सिंह थापा (पूर्व प्रधान ) गुलाब सिंह यादव (अधिवक्ता ) हरी प्रसाद पुरोहित, एस के नागर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *