आओ|वनों को बचायें भी और बढ़ायेें भी| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
वनों को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी आपकी की है और हमारी भी। लोग जागरूक भी हैं लेकिन यह बात भी सही है कि अभी भी जागरूकता की कमी बनी हुयी है। आमजन को वनों के प्रति जागरूक करने की दिशा मेें द हंस फाउंडेशन सराहनीय कार्य कर रहा है। इस क्रम में भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडोंन के रेंज कार्यालय चैलूसैंण में वनों महत्व को बेहतर तरीके से बताया गया और वनों को संरक्षित रखने के लिये आमजन से भी अपील की गयी।
वन क्षेत्राधिकारी विशन दत्त जोशी के अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में चैलूसैंण के कर्मचारी चंद्रमोहन सिंह, उम्मेद सिंह, वन दरोगा सुरमान सिंह, वन दरोगा रश्मि खत्री, अंकित नेगी, जावेद, कुलवीर, कुलदीप सिंह, चंडीप्रसाद, संजीव सिंह रावत व मनीष सिंह उपस्थित रहे। द हंस पफाउंडेशन के कर्मचारी सतीश बहुगुणा, सूरज कुमार, नीलम रावत, संगीता देवी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे। द हंस फाउंडेशन परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा, सूरज कुमार द्वारा संचालित परियोजना पफारेस्ट पफायर के संबंध में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्रों से आये पफायर पफाइटर्स, ग्राम वन सरपंच, ग्राम प्रधानों को वनों के प्रति जागरूक किया। इस मौकेे पर जगदेश्वरी देवी, प्रदीप सिंह, शोभा देवी आदि मौजूद रहे।