ISRO में पूर्वांशी ध्यानी ने किया युवा वैज्ञानिक के रूप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व|पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन बेंगलुरु में आवासीय प्रशिक्षण युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम युविका के लिए चयनित प्रदेश के 4 छात्र छात्राओं में से राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट, विकासखंड नैनीडांडा, जनपद पौड़ी के कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्रा पूर्वांशी ध्यानी ने प्रतिनिधित्व किया,

इससे पूर्व पूर्वांशी कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त कर चुकी है इस उपलब्धि पर समस्त शिक्षक समाज मे उत्साह का माहौल है, छात्रा की उपलब्धि प्रदर्शित कर चुकी है कि यदि मन में कुछ करने का दृढ़ संकल्प हो, तो राजकीय विद्यालयों में भी शिक्षा ग्रहण कर महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती है शिक्षक साथी श्री चंद्रमोहन ध्यानी, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार, एवं शिक्षिका श्रीमती संगीता ध्यानी राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट के होनहार पुत्री एवं अन्य छात्रों के इस उपलब्धि पर समस्त शिक्षक समाज की ओर से पूर्वांशी एवं समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
