जब तक हैं वन, तब तक है जीवन। द्वारीखाल से जयमल चन्द्रा/कमल उनियाल की रिपोर्ट

Share this news


सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

मानव जीवन में वनो का महत्व सर्व विदित है। मानव जीवन वनो से जुडा है प्राक्रतिक पानी के सोत्र,हरियाली,चारागाह देकर वन रोजगार के प्रतीक है। वनो के वगैर जीवन अधूरा है। हरे भरे वन देखकर आनंद की अनुभूति होती हैं। इसी के तहत विकास खंड द्वारीखाल मे हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में वन अग्निशमन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने की तथा अपने सम्बोधन में कहा उत्तराखंड पर्यटन एवम सौन्दर्य रूपी वनो से हमारा उत्तराखंड की विश्व मे अलग पहचान है यहाँ दुर्लभ वन्य जीव एवम पक्षियों का वास स्थल है।

ad12

गोष्ठी में जयहरीखाल रेंज, मटियाली रेंज,चैलूसैण रेंज के वनप्रभाग के पदाधिकारियो ने प्रतिभाग किया। हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश चंद्र बहुगुणा, सीईओ सूरज कुमार, नीलम रावत, संगीता देवी ने हंस फाउंडेशन द्वारा चलायी गयी परियोजना वन अग्निशमन रोकथाम की जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ जयकृत सिंह विष्ट, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन नेगी, मनमोहन विष्ट, कपिल कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *