नमस्कार द्वारीखाल…..New Education Policy समेत Education के इन अहम् मुद्दों पर साझा की गयी जानकारी| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल


अपने पौड़ी के विकास खंड द्वारीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय प्रबंधन विकास समिति का तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वीन बडा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वीन छोटा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारीखाल, राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल के विद्यालय प्रबंधन समिति के पद अधिकारियों एवम सदस्यों की तृतीय दिवस पर मास्टर ट्रेनर विनीता चौधरी और अजय डोभाल ने समग्र शिक्षा के उद्देश्य, शिक्षा के अधिकार, नयी शिक्षा नीति, बाल अधिकार, सामुदायिक शिक्षा आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी।


राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल के एस एम सी अध्यक्ष कमल उनियाल ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा सही जानकारी दी गयी। सही जानकारी से एस एम सी को अपने अधिकारो के प्रति निष्ठावान रहने से शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अग्रणीय भूमिका निभानी होगी। सभी एस एम सी सदस्यों ने प्रधान अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वीन बडा कल्पना नेगी के स्कूल के प्रति समर्पण की भावना, बाल अधिकारो के प्रति सजगता, कमजोर आर्थिक स्थिति के परिवार के बच्चों की आर्थिक सहायता करने पर तालियाँ बजाकर सराहना किया।

ad12

इस मौके पर नोडल अधिकारी रमाकांत डबराल, प्रधान अध्यापिका वीना रावत, विनोद भारद्वाज सहित अजय डोबरियाल कुमाली देवी, अनिता देवी लक्ष्मी देवी, दीपा देवी, संजना देवी अन्य एस एम सी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *