वनों को बचाने को स्कूूली बच्चों ने निकाली रैली| कमल उनियाल की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, यमकेश्वर


द हंस फाउंडेशन का वनों को बचाने का अभियान जारी है। वनों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और वनों में लगने वाली आग से होने वाली नुकसान के प्रति आगाह भी। इस क्रम में द हंस फाउंडेशन के अंतर्गत चल रही परियोजना फॉरेस्ट फायर की गतिविधि में शामिल जन जागरूकता कार्यक्रम के इस क्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गैडखाल मे छात्र-छात्राओं के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम मे रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल गोहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी केएस भंडारी द्वारा बताया गया कि हंस फाउंडेशन का यह कार्य एक सराहनीय पहल है।

ad12

द हंस फाउंडेशन के कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर सूरज कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक गण जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राओं को परियोजना की जानकारी से अवगत कराया गया वनाअग्नी की घटनाओं को रोकथाम हेतु वनों का संरक्षण और संवर्धन के बारे में बताया गया कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन के परियोजना अधिकारी सतीश बहुगुणा और कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर सुमन पटवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *