हां,हां हां,हां हैं| हम अपात्र हैं राशन कार्ड जमा करने को भीड़| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
खााद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अपात्र राशन कार्डधारकों को 31 मई तक अपने राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है। पात्र को हां अपात्र को ना के तहत राशन कार्ड जमा किये जा रहे है। यह 31 मई तक चलेगा। इसके बाद अपात्रों पर विधिक कार्यवाही करने की बात खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा कार्ड अंत्योदय कार्ड को सरेंडर करने के लिए आजकल अपात्र कार्डधारकों द्वारा ब्लॉक मुख्यालय द्वारीखाल में भीड़ लग रही है। ब्लॉक में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेन्द्र सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि अपात्र कार्ड धारकों द्वारा स्वेच्छा से कार्ड जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है।
सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) सज्जन सिंह रावत ने बताया कि द्वारीखाल ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लगभग 60 अपात्र कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं।लगातार प्रतिदिन कार्ड जमा करने को लोग ब्लॉक मुख्यालय पहुंच रहे हैं।यदपि नियमों के अनुसार ही कार्ड आबंटित किये गए थे।लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के कारण वे अपात्रों की श्रेणी में आ गए हैं। अब अपने कार्ड जमा कर वे अपने विवेक का परिचय दे रहें हैं।