LIC IPO| जानियेगा आखिरी दिन कैसा रहा sbuscription | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ) के आईपीओ को आखिरी दिन सोमवार को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके साथ ही सरकार करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रही। एलआईसी के आईपीओ (आईपीओ ) के तहत 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश की गई थी। शेयर बाजारों पर शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों की मानें तो इन शेयरों के लिए निवेशकों की तरफ से 47,83,25,760 बोलियां लगाई गईं। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी के शेयरों को 2.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस श्रेणी के लिए आरक्षित 3.95 करोड़ शेयरों के लिए 11.20 करोड़ बोलियां लगाई गईं।

ad12

गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) श्रेणी के तहत 2,96,48,427 शेयरों की पेशकश की गई थी, जिनके लिए 8,61,93,060 बोलियां लगाई गईं। इस प्रकार से एनआईआई खंड को 2.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने 6.9 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 13.77 करोड़ शेयरों की बोलियां लगाईं। इस खंड में 1.99 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित खंड में छह गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है, जबकि एलआईसी के पात्र कर्मचारियों के खंड में 4.4 गुना बोलियां मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *