हे, रक्तवीरों आपकी सदा जय हो| रक्तवीरों ने फिर किया रक्तदान| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व गोविंद बल्लभ उपाध्याय की पुण्यतिथि तथा विश्व थैलेसीमिया दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान किया जिसका शुभारंम्भ प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, प्रभारी रक्तकेन्द्र डॉ रविन्द्र चौहान ,पार्षद, विनीत जी, सुरेश शर्मा जी,जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्रीराकेश भँवर ऑडिटर महेश कुमार ने उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण तथा पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर उनके बड़े सुपुत्र विनोद उपाध्याय और पुत्रवधुपायल उपाध्याय भी रक्तकोष में सम्मलित हुए अभी तक 39 रक्तवीरों का टेस्ट हुआ जिसमें 8 रक्तवीर अनफिट पाये गए31रक्तदानी अभी तक रक्तदान कर चुके हैं।
प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी ,प्रभारी रक्तकेन्द्र डॉ रविन्द्र चौहान ने कहा कि रक्तकोष सेथैलेसीमिया के लगभग 30 बच्चो को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है इसलिये उन्होंने अपील की रक्तदान कीजिये और मानव जीवन की रक्षा कीजिये उन्होंने चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ की रक्तदान शिविर लगाने को लेकर सरहाना की और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करते रहें यही अपेक्षा की।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ,प्रदेश ऑडिटरमहेश कुमार,उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्रपाल सिंह गुरुकुल मंत्री आशुतोष गैरोला ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के जन्मदाता स्व श्री गोविंद बल्लभ उपाध्याय जिन्होंने संघ के लिए समर्पित होते हुए अपने घर की परवाह न कर संघ के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करें ।
रक्तदान करने वाले रक्तवीरों में सर्व श्री डॉ संदीप निगम, शीशपाल लोबरे, अरुण लोबरे, अर्पित लखेडा,रितांशु,हीरा लाल, अरविंद यादव,मयंक असवाल, वीर सिंह असवाल, आदर्शमणि,मयंक पोखरियाल, जे पी जोशी, अनिल कुमार,मनीष, मयंक ,संदीप रोहेला, विनीत पार्षद, सुरेश शर्मा पार्षद,मुकेश, देवेंद्र, विनोद,जीत सिंह सैनी, आशुतोष गैरोला,पुष्पराज पांडे, जावेद,योगेश सिंह,मोहित,दिनेश लखेडा, इत्यादि ने रक्तदान किया अरुण कुमार लोबरे में18वर्ष पूर्ण होने पर ओर मयंक असवाल ने भी पहली बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में देख रेख और कार्य करने वालों में डॉ रविन्द्र चौहान,राखी जीतवान, महावीर चौहान,रैना नय्यर, मनोज चमोली, नवीन बिन्जोला, रजनी चौधरी, सौम्या, वर्णिक, नरेंद्र चौहान, हरीश सेमवाल, इत्यादि ने सहयोग किया ।