SUSPEND| सिपाही पर गिरी गाज| आखिर क्यों|विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों को परेशान करने के आरोपी एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी के आदेश पर आरोपी सिपाही को निलंबित किया गया है। इस सिपाही का वीडियो यमुनोत्री यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों ने सोशल मीडिया में अपलोड किया था। मामला डीजीपी अशोक कुमार तक पहुंचने पर उन्होंने एसपी को जांच के आदेश दिए थे। जांच में एक सिपाही की संलिप्तता सामने आई। सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में डीजीपी ने पूरे उत्तराखंड के पुलिस प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। चेतावनी दी कि यदि कोई वेबजह चारधाम यात्रियों, पर्यटकों को परेशान करते हुए पाया गया या कोई शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्टों के बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिसकर्मी की ओर से यात्रियों को परेशान किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए उपरोक्त प्रकरण की जांच कराए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देशित किया था।