करगिल शहीदों के गांव में पानी की किल्लत| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
पहाड़ की जवानी पहाड़ का पानी कभी पहाड़ का काम नही आया। यही कहावत चरितार्थ होती है पौड़ी जिले के विकास खण्ड कल्जीखाल के टँगरोली गांव पर। यह गांव पोस्टिक अनाज की खेती के लिए प्रसिद्ध है। साथ ही गांव कारगिल शहीद धर्म सिंह रावत एवं रणवीर सिंह का गांव हैं। गांव में कई सालों से पानी की भारी संकट बना हुआ है।
ग्रामीण निरंतर शासन प्रशासन से कई बार अपना गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। गांव के ग्रामीण मात्र एक हैंड पम्प पर निर्भर है। वह भी गांव ऊपर खड़ी चढ़ाई है। बुजुर्ग महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी होती है। टंगरौली गांव के जागरूक युवा व पौड़ी डिग्री कालेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष विमल कुमार व ग्राम प्रधान संतोषी देवी बताती हैं कि गांव में दो-दो शादियां हुयी हैं। गांव में पानी की किल्लत बनी हुयी है। गर्मियों के समय यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है।