नशा बांटने में महिला भी| 36 ग्राम स्मैक के साथ धरे गये महिला व पुरूष| अनिल शर्मा की Report
सटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
नशा व नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी व बड़ी कार्रवाई के बाद भी ये सौदागर बाज नहीं आ रहे हैं। अब ताजा मामले में महिला भी नशे के इस धंधे में संलिप्त पायी गयी है। मामले में पुलिस ने एक महिला एवं एक पुरूष को दबोचा है। इनके पास से 36 ग्राम स्मैक भी बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया को जारी जानकारी में बताया गया है कि चिडियापुर में चेकिंग के दौरान मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा चिड़ियापुर में चेकिंग के दौरान महिला आरोपीशाहीन व आरोपी तस्लीम को 36 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
नाम पता आरोपी
1- श्रीमती शाहीन पत्नी शौकीन निवासी मोहल्ला माहीग्रान रुड़की कोतवाली सिविल लाइन जनपद हरिद्वार
2- तस्लीम पुत्र फकरुद्दीन निवासी उपरोक्त
बरामदगी
36 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम
1- विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष श्यामपुर
2- LSI राखी रावत
3- का0 रविंद्र भंडारी
4- का0 जयदेव सिंह
5- HG शगुफ्ता