मांगें कब पूरी होंगी| एक बार फिर मिला है भरोसा| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के कर्मचारियों की मांगें न जाने कब पूरी होगी। हर बार कर्मचारियों को भरोसा तो मिलता है लेकिन मांग पूरी नहीं होती है। एक बार फिर सीएमओ ने भरोसा दिया है। उम्मीद है कि इस बार कर्मचारियों की मांगें पूरी हो जायंेगी।


दरअसल, मांगों के निस्तारण हेतु प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ कुमार खगेंद को ज्ञापन सांैपा और कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण हेतु अनुरोध किया। साथ ही 22 कर्मचारियों को ए0सी पी0 का लाभ दिए जाने हेतु आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, जिला मंत्री राकेश भँवर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और उनसे अनुरोध किया कि कर्मचारियों के आवासों में 5 वर्षो से रंगाई, पुताई, मरम्मत इत्यादि नही हुई है, अधिकारी और कर्मचारियों के 70 आवासों में कई वर्ष पुरानी सीवर लाइन जर्जर एवं छोटी होने के कारण सीवर चोक होने के कारण पूरे परिसर में बह रहा है जिससे आवासीय परिसर के कर्मचारियों के परिवार को संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है,


चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल कई वर्षों से लंबित है और प्री-ओडिट हो चुके हैं, यात्रा भत्ता बिल निकाला नही जाता है,
सी0एम ओ कार्यालय में चैकीदार की कमी होने से कर्मचारियों को 12 घंटे की ड्यूटी और अवकाश भी नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों की ग्रीष्म कालीन और शीतकालीन वर्दी का शासनादेश वेतन में लगने का होने के बाद भी आज तक वर्दी का भुगतान नहीं किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के योग्य आश्रितों को विभागीय नियुक्ति में योग्यता अनुसार वरीयता मिले, खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का एक दिवस का रुके हुए वेतन निकालने का अनुरोध किया गया।

ad12


डॉ कुमार खगेंद ने सब मांगो का आकलन कर कहा कि सीवर लाइन, आवासों की रंगाई पुताई, मररमत का कार्य शीघ्र कराया जाएगा, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ता बिल,एक दिन के वेतन भुगतान के लिए महानिदेशक और जिलाधिकारी महोदय को पत्र बनाकर तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश लेखा लिपिक गौरव शर्मा को दिए और उनके द्वारा कहा गया कि इस संबंध में में स्वयं महानिदेशक महोदय और जिलाधिकारी महोदय से मिलकर जल्द निस्तारण करवाऊंगा। सीवर लाइन, आवासों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार से वार्ता कर जल्द निस्तारण किया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा जिला मंत्री राकेश भँवर और अन्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया ज्ञापन देने वालों में धर्म सिंह,अर्जुन सिंह, कामेंद्र, कमल, संजय, पप्पू सैनी,पंकज,राकेश भँवर, दिनेश लखेडा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *