होलिका दहन से पहले ” रावण ” दहन| जानिये क्या है मामला| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पुरानी pension बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के सभी संवर्गो की और से होलिका दहन से पहले nps रूपी रावण की प्रतियों की होली जलाई जायेगी ।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा,प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर, प्रदेश सचिव महावीर चैाहान उपाध्यक्ष, प्रदीप मौर्य लेब टेक्नीशियन एसोसिएषन ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कर्मचारियों की पीड़ा को समझकर nps समाप्त कर पुरानी पेंसन बहाल कर दी गयी है किंतु अन्य प्रदेशों में अभी तक कोई भी घोषणा नहीं हुई है हम नवनिर्वाचित होने वाली प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वो कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए पुरानी पेंसन बहाल करे।

ad12


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर वरिष्ठ सलाहकार मूलचंद चैाधरी, सुरेश कुमार ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार उपशाखा ऋषिकुल एवं गुरुकुल के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री आशुतोष गैरोला ने कहा कि होलिका दहन की तरह ही nps नाम की पीड़ा का दहन हम मेला चिकित्सालय परिसर के बाहर nps की प्रतियों का दहन कर करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि सरकार हमारी पुरानी pension बहाल करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *