शहीद मुकेश को यादकर शान से फहराया तिरंगा| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


शहीद मुकेश अमर रहे। भारत माता की जय। पूरा माहौल भावुक भी था और देशभक्तिपूर्ण भी। मौका था शहीद मुकेशकुमार पांडे की 26वीं पुण्य तिथि पर आयोजित शहीदी दिवस का।

दरअसल, शहीद मुकेश कुमार स्मारक समिति ग्राम कलेथ द्वारा शहीद मुकेश कुमार पांडे की 26 वीं पुण्यतिथि पर उनके गांव गांव कलेथ में शहीदी दिवस के रूप में उन्हें यादकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन कल्जीखाल की मौजूदगी में राष्ट्रगान गाया गया और राश्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर शहीद के पिता स्वयंबर प्रसाद पांडे माता शकुंतला देवी भाई मुकेश कुमार के भाई एवं मुकेश कुमार स्मारक समिति के अध्यक्ष सुनील पांडे, बहन रीना देवी, मुख्यातिथि सेवानिवृत्त कैप्टन एवं ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी पूर्व सैनिक सज्जन सिंह नेगी पूर्व सैनिक संजय रावत ग्राम प्रधान नैथाणा महाकान्त, नैथानी,राजेन्द्र नैथानी सैनिक कल्याण बोर्ड के कल्जीखाल क्षेत्र अधिकारी राकेश रावत . शहीद की बहन एवं स्मारक समिति की सचिव रीना भट्ट समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

ad12

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गीता देवी एवं संचालन समाजसेवी जगमोहन डागी ने किया। बताते चलें कि शहीद मुकेश कुमार 16-03 1997 को भारतीय सेना में ऑपरेशन रक्षक के दौरान आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *