हादसों का दिन| ऋषिकेश के पास कार खायी में गिरी| दो की मौत| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मंगलवार हादसों का दिन बनकर गुजरा है। चंपावत और कोटद्वार के पास वाहन दुर्घटना होने के बाद ऋषिकेश के नजदीक एक और वाहन दुर्घटना होने की खबर है। इसमें दो लोगों की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप यह वाहन दुर्घटना हुयी। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।