” मिठ्ठा छुयांलों ” की पोल खोलता ये “पोल ” | गुस्से में ग्रामीण|जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
भले ही चुनावी मौसम में गौं-गुठ्यार मिठ्ठा छुयांलों से गुलजार रहे हों और इन मिठ्ठा छुयांलों ने बड़े-बडे़ वादे किये हों लेकिन दसमेरी से बमोली को बिजली आपूर्ति करने वाले बिजली पोल पर इन मिठ्ठा छुयांलों की नजर नहीं गयी। विद्युत पोल किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को सूचित किया लेकिन बिजली विभाग पर करंट नहीं दौड़ा। नतीजतन, ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है।
बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि शिकायत मिलने पर इस पोल को थोड़ा सीधा कर दिया। लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक करने की जहमत नहीं उठायी। सारा आलम फोटो बयां कर रही है। दशमेरी के प्रधान सुजाता देवी, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह रावत, बमोली के पूर्व प्रधान कोमल चंद, उप-प्रधान कपिल देव बताते हैं कि बिजली पोल कभी भी गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की कि इस ओर ध्यान दिया जाये और उचित कदम उठायें जायें।