राहत| भारत में कमजोर होने लगी कोविड की तीसरी लहर| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
चुनावी शोर के बीच राहत पहुंचाने वाली अच्छी खबर आयी है। भारत में कोविड की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। लेकिन यह राहत है खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा, सावधानी बरतें और कोविड नियमों का ईमानदारी से पालन करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट राहत पहंुचाने वाली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83876 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि देश में मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 502874 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले घटकर 1108938 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 199054 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 40660202 हो गई है। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 169.63 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 1156363 टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक कुल 74.15 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।