जनता की सेवा के लिए उतरा हूं चुनावी मैदान में-डॉ नेगी
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
ऋषिकेश-ऋषिकेश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने रविवार को खदरी एवं विस्थापित कालोनी सहित बैराज क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए बजुर्गाें ,युवाओं, माताओं एवं बहनों से विजय का आर्शीवाद मांगा।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समर्पण के भाव लिये वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।आप प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार तेज करते पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत जरूरतों को लेकर मैदान में उतरे हैं।कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह विधायक बनते हैं तो सभी वर्ग के लोगों का विकास किया जायेगा तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाया जायेगा।
जनसम्पर्क के दौरान युवपाओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।आप प्रत्याशी नेगी ने कहा कि ऋषिकेश की जनता बीस साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।आम आदमी पार्टी ही राष्ट्रीय दलों का सशक्त विकल्प है।जनता बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है।