खबर गैंडीखाता की…. धड़ाम से गिरा रोशन का मकान| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग गिरा
बारिश ने मुसीबतें खड़ी कर दी है। कोटावाली नदी उफान में आ गयी और नदी के बीच में बस जाम हो गयी। कड़ी मशक्कत के बाद बस से सवारियों को निकाला गया। वहीं गैंडीखाता में एक व्यक्ति का मकान गिर गया। प्रभावित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात हुयी बारिश आफत बनकर आयी है। गैंडीखाता के गुर्जर बस्ती में बशीर पुत्र रोशन का मकान है जो बारिश के गिर गया। इससे मकान में रखा सामान भी स्वाहा ही हो गया। प्रभावित रोशन का कहना है कि काफी नुकसान हुआ है। प्रभावित ने प्रशासन ने मांग की है कि यथोचित मुआवजा दिया जाये।