Pauri: 108 एम्बुलेंस सेवाओं का औचक निरीक्षण|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Pauri Garhwal News : पौड़ी। यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम तोली निवासी कुलदीप पंवार की हाल ही में नीलकंठ क्षेत्र में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद की सभी तहसीलों में 108 एम्बुलेंस सेवाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं।

बीते सोमवार की रात जिलाधिकारी ने यमकेश्वर क्षेत्र के बीनक स्थित 108 एम्बुलेंस स्टैंड प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एम्बुलेंस चालक व ईएमटी टीम मौके पर मौजूद मिले। जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से 108 सेवा के संबंध में फीडबैक भी लिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में 108 के अन्य स्टैण्डिंग प्वाइंट्स नीलकंठ, पीपलकोटी, यमकेश्वर और गैंडखाल में भी एम्बुलेंस सेवाएं सुचारू रूप से क्रियाशील पाई गई। साथ ही जनपद की सभी तहसीलों में कराए गए औचक निरीक्षणों में अधिकांश स्थानों पर 108 एम्बुलेंस या तो मौके पर उपलब्ध थीं या मरीज को चिकित्सालय पहुंचाने में निकली थीं।

संबंधित अधिकारी के अनुसार पैठाणी क्षेत्र की एम्बुलेंस मेंटेनेंस, सर्विस के लिए वर्कशॉप में होने के कारण उक्त क्षेत्र में पाबौ व खिर्सू क्षेत्र की एम्बुलेंस सेवा ली जा रही है। वहीं रिखणीखाल में तैनात दो में से एक एम्बुलेंस खराब है, जिसे जल्द ठीक करने की प्रक्रिया जारी है। बीरोंखाल, बैजरों, रिखणीखाल, श्रीनगर, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, लैंसडौन, पोखड़ा, चाकीसैंण, थलीसैंण, खिर्सू, कोटद्वार व कोट क्षेत्रों में 108 सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध पाई गई।

ad12

निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार ड्यूटी पर तैनात किसी भी चालक को नशे की हालत में नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपात सेवाओं की सुलभता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *