FIRST TIME…UKPSC ने जारी किया EXAM CELENDAR | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पहली बार विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद 22 साल में पहली बार हुआ जब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सालभर का विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। उत्तर प्रदेश में पहले से ही विभिन्न परीक्षाओं के कैलेंडर जारी होते रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार के आने के बाद छात्रों के लिए यह सुविधा पहली बार जारी की गई है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2022 के लिए 20 विभिन्न परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है इस कैलेंडर के जारी होने से परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी सुविधा रहेगी। अब आपको पता रहेगा की किस महीने में किस तारीख को कौन सी परीक्षा होगी। इसको लेकर छात्र ना केवल निश्चित रहेगा बल्कि समय से अपनी तैयारी भी करता रहेगा, दरअसल पहले समय≤ समय पर परीक्षा के कार्यक्रम जारी होते थे जिससे प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले छात्र असमंजस की स्थिति में रहते थे लेकिन अब लोक सेवा आयोग ने पूरे सालभर का कैलेंडर जारी कर दिया है, ऐसे में छात्र अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार एग्जाम की तैयारी कर सकता है।