उत्तराखंड में और होगा ठंडो से ठंडो| जानियेगा मौसम विभाग का पूर्वानुमान| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मौसम बे-ईमान हो रखा है। सर्द हुये मौसम को बारिश व बर्फबारी ने और भी सर्द कर रखा है। 24 जनवरी तक मौसम और भी सर्द होगा। ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। 24 जनवरी तक तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। ऊंची चोटियों में बर्फबारी का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्का हिमपात का पूर्वानुमान भी है। 24 जनवरी तक तीन दिन के लिए उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। साथ ही ओलावृष्टि का अनुमान है। रविवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल जिले में इसी तरह का मौसम रहेगा।