बर्फ से लकदक औली| लेकिन सैलानी निराश| जानिये क्यों| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


औली ने बर्फ की चादर ओढ़ रखी है। एकदम लुभावना लग रहा है लेकिन सैलानी इसके दर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि पर्यटक भी काफी है।ं सैलानी देश के सबसे लंबे रोप वे से आवागमन कर औली व हिमालय की वादियों का दीदार करने से वंचित हैं। हालांकि कई बार पर्यटकों को रोप.वे से टिकट नहीं मिल पाता था, तो पर्यटक अपने अथवा टैक्सी वाहनों से औली पहुंचकर औली में स्थापित चियर लिफ्ट का लुफ्त उठा कर अपनी मुराद पूरी कर लेते थे, लेकिन चियर लिफ्ट को बंद करा दिया गया है।

ad12

शीतकाल के इस पीक सीजन में रोप.वे के दो कर्मचारी कोरोना पोजेटिव मिले, जिस पर रोप वे व चियर लिफ्ट के सभी कर्मचारियों की टैसिं्टग कराते हुए ऐतिहातन दस दिनों के लिए सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई। जिसके बाद रोप वे व चियर लिफ्ट का संचालन बंद करना पड़ा। रोप वे बंद होने के बाद टैक्सी व जिप्सी संचालकों का रोजगार तो बढ़ा लेकिन पर्यटकों से कितना किराया वसूला जा रहा है इसकी नियमित मोनेटरिंग किये जाने की बेहद आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *