युवाओं को समाज सेवा में जोड़ रहा आर ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे ब्यूरो, हरिद्वार


समाज सेवा व मानव अधिकार प्रकल्पों में क्रियाशील संस्था राजा ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की उत्तराखंड इकाई के तत्वावधान में हरिद्वार शाखा के सदस्यों को आभार प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य उपाध्यक्ष आर ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन अनन्या भटनागर ने कहा कि मानवाधिकार व सामाजिक कार्यों मे सभी सदस्य तन्मयता से विगत एक वर्ष से भाग ले रहे हंै जिससे समाज मे प्रेरक सन्देश जा रहा है। उन्होंने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल मे भी संस्था ने अपने स्तर से प्रभावित लोगांे की सहायता की। साथ ही रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से चंडी घाट नमामी घाट पर निशुल्कः फ़ेस मास्क का वितरण भी किया।इसके उपरांन्त शरदीया नवरात्र पर कन्याओं को भेंट व प्रसाद वितरण भी किया गया।

ad12

संस्थापक अध्यक्ष राजा जस्किरत व राज्य उपाध्यक्ष रजत वर्मा के दिशा निर्देशन में सदस्यों ने आगामी माह के कार्यो की रूपरेखा रख विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर सदस्य ज्योती राजपूत, दिनेश कल्खन्दा,सौम्या अग्रवाल, शिवानी सिंह,ईशा अरोड़ा,हेमन्त भारद्वाज,आदित्य कौशिक,आकाश शर्मा,पिं्रस कुणाल,सुनैना कुमारी, रमण हंस, विशाल अग्रवाल, रजत वर्मा,अपर्णा मेहता,शगुन वीरमानी, तान्या अरोड़ा,रीतिका आत्रेय आदि को आभार प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *