साढ़े चार साल में कितना व क्या-क्या हुआ यमकेश्वर का विकास| बतायेगा “हमरू अपणु यमकेश्वर “| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


प्रदेश की भाजपा सरकार के करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में यमकेश्वर में कितना और क्या-क्या विकास हुआ है। इसका सही-सही मूल्यांकन तो जनता ही करेगी। लेकिन सरकार की ओर हमरू अपणु यमकेश्वर विकास का कार्यकाल नामक पुस्तक निकाली गयी है। इस पुस्तक का लोकार्पण भी हो चुका है। इस पुस्तक में साढ़े चार साल में यमकेश्वर क्षेत्र में हुये विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है।

ad12


दरअसल, बीते दिनों की बात है। द्वारीखाल विकासखण्ड के गुमखाल मे भारतीय जनता पार्टी का बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, यमकेश्वर की विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण,महावीर प्रसाद कुकरेती, व भाजपा के कर्ताओ ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर यमकेश्वर विधानसभा में साढ़े चार सालांे में हुए विकास कार्यो की पुस्तिका का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ,राज्य मंत्री महावीर प्रसाद कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया,
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालो में यंमकेश्वर विधानसभा में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल सहित हर क्षेत्र में कार्य हुआ है ,आज यंमकेश्वर विधानसभा में 360 किमोलीटर से अधिक सड़को का कार्य हुआ है यह अपने आप मे एक ऐतिहासिक कार्य है स्वास्थ्य के छेत्र में यंमकेश्वर सहित पूरे राज्य में कोविड के दौरान बहुत कार्य हुए है आज हर हॉस्पिटल में दवाइयां ओर डॉक्टर्स उपलब्ध है।
यमकेश्वर विधयाक ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि वह लगातार यंमकेश्वर विधानसभा में विकास कार्यो को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहती है पिछले साढ़े चार सालो में उनके द्वारा पूरे यंमकेश्वर विधानसभा में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य ,शिक्षा, पेयजल के लिए अनगिनत कार्य किये है आज पूरे यंमकेश्वर विधानसभा में 360 किलोमीटर से अधिक की सड़क का निर्माण कार्य किया गया है,
द्वारीखाल मंडल में पेयजल योजना में भैरव गढ़ी पंपिंग योजना, खण्डूड़ी पेयजल पंपिंग योजना से आज सैकड़ों घरों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध हुई है द्वारीखाल विकासखंड में 21 विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था और इसके साथ ही स्वास्थ्य छेत्र में चेलुसैन में ऑक्सीजन प्लांट, एक्स रे मशीन,पैथलॉजी लैब ,6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय ओर चेलुशैण में गैस एजेंसी खोली गई
स्वास्थ्य के छेत्र में आज यंमकेश्वर विधानसभा के हर हॉस्पिटल मै दवाइयां ओर डॉक्टर्ड उपलब्ध है, सभी हॉस्पिटल मै ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर उपलब्ध है,
आज उज्जवला योजना के तहत आज मेरी विधानसभा में 1000 से अधिक परिवारों को उज्जवला योजना तहत गेस कनेक्शम मिल चुका है, अटल आयुष्मान कार्ड से आज यंमकेश्वर विधानसभा के हजारो परिवार स्वास्थ्य लाभ ले रहे है, यंमकेश्वर विधानसभा के कई गांव में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई,
आज यंमकेश्वर विधानसभा में सौ प्रतिशत कोविड टीकाकरन हो चुका है और वह लगातार अपनी जनता के साथ खड़ी है। कोविड के दौरान भाजपा संगठन ने मास्क, सेनिटाइजर, राशन, दवाइयां जनता को उपलब्ध करवाई गई, ओर जब जनता को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब भाजपा का कार्यकर्ता जनता के साथ था।आज मोदी सरकार में महिलावो का सम्मान बड़ा है आज मोदी जी ने महिलावो को सौचालय,गैस गैस सिलेंडर जनधन अकाउंट देकर महिलाओं को सम्मान दिया है।
इस अवसर पर द्वारीखाल के गुमखाल में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर श्रीमती ऋतु खंडुडी,राज्य मंत्री महावीर प्रसाद कुकरेती, मण्डल विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र रावत,विधानसभा विस्तारक डॉ मनवीर बघाना अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी ज्येष्ठ प्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत महामंत्री नरेश नैथानी उपाध्यक्ष अजीत भंडारी,विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल,बीरबल रिंगोड़ी,दीपक बिष्ट,विक्रम बिष्ट,विक्रम रौथाण,आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *