बाजारों में लौटी रौनक | व्यापारियों के चेहरे खिले | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ गयी है। त्योहारी सीजन भी आ चुका है। सो, बाजार में रंगत और रौनक भी लौट आयी है। कोविड के चलते मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में व्यापार गति पकडे़गा।

हरिद्वार की ही बात करते हैं तो बाजार में ग्राहकों की आवक बढ़ने लगी है। बाजार में रंगत भी है और रौनक भी। त्योहारी सीजन में बाजार भी सजे हुये हैं। शाम के वक्त तो बाजार में अच्छी खासी रौनक है।

बाजारों में रौनक है तो व्यापारियों के चेहरों पर खुशी के भाव भी पढ़े जा सकते हैं। खरीददारी हो भी रही है और आने वाले वक्त में व्यापार बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है। बहरहाल, कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ गयी है और बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है।