उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जायेगी। इसका शुभारंभ पिथौरागढ़ से 24 अक्टूबर को होगा। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका शुभारंभ करेंगे। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने रक्षा मंत्री से राज्य में बन रहे जहां उन्होंने रक्षा मंत्री को सैन्यधाम की प्रगति से अवगत करवाया और इस संबंध में राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में आगामी 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ से शुरू होने वाली शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि रक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें सैन्य बाहुल्य वाले और वीरभूमि कहे जाने वाले उत्तराखण्ड में निर्मित हो रहे सैन्यधाम की प्रगति से अवगत कराया। रक्षा मंत्री यह जान कर अत्यधिक प्रसन्न हुए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप सैन्यभूमि उत्तराखण्ड में सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने राज्य के शहीदों के आंगन की पवित्र माटी को सैन्यधाम में लाने के विचार का खुले दिल से स्वागत किया। उन्होंने सैनिक पुत्र, राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की।