नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि हिरासत में | पूछताछ | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में नया मोड आ गया है। मामले में उत्तराखंड पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो मठ में मिले सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरी ने अपने शिष्य आनंद गिरी पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके मद्देनजर प्रयागराज पुलिस के कहने पर हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपने पुराने रिश्तों से परेशान हूं। साथ ही उन्होंने लिखा कि उनको मानसिक तौर से आनंद गिरी परेशान कर रहा था। साथ ही उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने रिश्तों से परेशान हो गया हूं। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी शान से जिया और अब शान से मरना भी चाहता हूं।