मूसलाधार बारिश के कारण डाट काली सुरंग के पास भारी भूस्खलन | देहरादून
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। आज शनिवार को मूसलाधार बारिश के कारण डाट काली सुरंग के पास भारी भूस्खलन हो गया है। यही देहरादून से सहारनपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है . इस हादसे में सहारनपुर की ओर से आ रहे दो बाइक सवार मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनो घायल बाइक सवारों को बाहर निकाला।
जिन्हें गम्भीर हालात में अस्पताल भर्ती कराया गया. पहले महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनहे दून राजकीय अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है.घायलों की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह और अशित चौधरी पुत्र लक्ष्मण सिंह चौधरी निवासी सुंदरपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
लैंडस्लाइड के कारण नई टनल से यातायात बाधित होने पर यातायात को पुरानी टनल से सुचारू रूप से चलाया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना बिहारीगढ़ को भी दी गई है। वहीं सड़क खोलने का काम शुरू हो गया है