हवन पूजन कर मनाया गया SDIMT का 13वां स्थापना दिवस | पढ़िये पूरी खबर
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी (एस.डी.आई.एम.टी.) हरिद्वार ने अपना 13वां स्थापना दिवस हवन-पूजन के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रो, एस.सी. धमीजा ने संस्थान के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
प्रो, धमीजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 महामारी के चलते उत्तरखण्ड तकनी की विश्वविद्यालय द्वारा एम.बी.ए. की विषम सेमेस्टर की परिक्षाऐं ऑनलाईन माध्यम से करवायी गयी है। तथा वर्तमान में सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे है। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपने परीक्षा फार्म नही भरवायें है वह तुंरत संस्थान से सम्पर्क कर फार्म भरवाना सुनिश्चित कर लें। उन्होने बताया कि संस्थान में वर्तमान में एम.बी.ए. बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. तथा पॉलिटैक्निक कोर्स संचालित हैं तथा नवीन सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रारम्भ है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अंकुश ओहरी, डीन एकेडमिक डॉ. जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक गोत्तम, डॉ. राहुल कुमार, अनुराग गुप्ता, अर्पित गुप्ता, अमान उल्लाह, वर्षा रानी, पंकज चौधरी, देवेन्द्र रावत, ज्योति राजपूत, धरणीधर वाग्ले, संध्या, गौरव कुमार, शुभम चौहान, वीरेन्द्र राय आदि उपस्थित रहें।