करें तो करें क्या| डरा रहे हैं विषैले सांप| धमक रहा गुलदार| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


मेेला चिकित्सालय परिसर में रह रहे स्वास्थ्यकर्मी उनके परिवार दुविधा में हैं। दुविधा यह है कि करें क्या करें। जायें तो जायें कहां। दरअसल, मेला चिकित्सालय परिसर में कभी विषैले सांपों का डरा रहे हैं तो कभी तो गुलदार की चहलकदमी हो रही है। इससे वहां निवास करने वाले लोग खासे परेशान व भयभीत हैं। मांग की है कि परिसर के चारों ओर फेसिंग यानि तारबाड लगाने की मांग की है।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने वन्य जीव प्रतिपालक और वन रेंज अधिकारी राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को पत्र देकर उक्त समस्या से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियो और कर्मचारियों ने रेंज अधिकारी राजा जी नेशनल पार्क हरिद्वार से टिबड़ी उनके कार्यालय में विजय सैनी से वार्ता की। क्योंकि वन्य जीव प्रतिपालक कार्यालय में मिले ही नहीं। सैनी द्वारा कहा गया कि वर्तमान में बजट नही है उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आप अपने विभाग से जिला योजना में प्रस्ताव रखवा दो हमारे द्वारा कहा गया आप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर दें अन्यथा आप अपने स्तर से बजट की व्यवस्था करे उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आपके पत्र के आधार पर बजट के लिए लिख दिया जायेगा|

ad12


प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर जिलामंत्री राकेश भँवर ने कहा कि कर्मचारियों और संघ द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत की गई किन्तु उस पर कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई क्या वन विभाग प्रशासन किसी दुर्घटना होने की बाट जोह रहा है अगर शीघ्र ही इस संबंध में कोई कार्यवाही कर बजट नही मंगाया गया तो सभी कर्मचारी अपने परिवार के संग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व वन विभाग राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार का होगा इस संबंध में पत्राचार की प्रति मुख्य वन संरक्षक देहरादून, जिला अधिकारी हरिद्वार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला मेला चिकित्सालय हरिद्वार को भी की है ज्ञापन प्रदर्शन करने वालों में सर्वश्री सोमप्रकाश चैधरी, शीशपाल, मूलचंद चैधरी, विक्रम राणा, राजेन्द्र तेश्वर महेश कुमार, राकेश भँवर, दिनेश लखेडा,रूपेश, गोपाल, टिंकू, राय सिंह, रितांशु, इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *