उत्तराखंड | एक सितंबर से नहीं खुलेंगे पांचवीं तक के स्कूल | विकास भारद्वाज की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


बेशक, कोविड कमजोर पड़ गया हो लेकिन तीसरी लहर की आशंका भी जतायी जा रही है। सरकार अभी भी बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि उत्तराखंड में एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बात कही।


शिक्ष मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस मामले में केंद्र की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बाद ही राज्य सरकार फैसला लेगी।

ad12


उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के कारण प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। इसके बाद 16 अगस्त से छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया। वहीं, 23 अगस्त से तकनीकी शिक्षण संस्थान भी खोल दिए गए हैं। अब पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की बात चल रही थी। इसे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेये ने फिलहाल खारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *