कल्जीखाल | मिलने लगा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ | जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
अच्छी खबर है। कल्जीखाल ब्लाक में बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ मिलने लगा है। ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का मकसद लिंगानुपता में सुधार लाना, मातृ एवं शिशु मृत्यु कम करना, कुपोषणा का खात्मा करना और बालिकाओं की अच्छी परवरिश करना आदि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
खण्ड विकास अधिकारी सत्या प्रकाश भारद्वाज ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 160 लाभार्थियों के सीधे खाते में धनराशि भेज दी। जिसमें आज आयोजित कार्यक्रम में 60 लाभार्थियों मुख्यथिति मुकेश कोली विधायक पौड़ी एवं ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल श्रीमती बीना राणा के हाथों प्रमाण पत्र वितरण किए गए। बाल विकास विभाग द्वारा 18 गर्भवती ती एवं धात्री महिलाओं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना से लाभान्वित किया गया।
बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी हिमानी डोभाल ने बताया कि मुख्यथिति क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली एवं ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल श्रीमती बीना राणा द्वारा गर्वभती महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के किट वितरण किए गए। ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलान, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, प्रधान संगठन कल्जीखाल अध्यक्ष प्रमोद रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा संतोष चंदोला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सुषमा रावत में किया।