सामाजिक व आर्थिक समानता लाने को चलेगी मुहिम | पढ़िये पूरी खबर

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
आस्था सेवा फाउंडेशन शीघ्र ही जनसेवा के सैकड़ों कार्य को करने की मुहिम चलाएगा, जिसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है ।
एक होटल में हुई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन अमित सैनी ने बताया कि आस्था सेवा फाउंडेशन पूरे प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देश को एक सूत्र में बांधकर कार्य करेगी ,देश में सामाजिक और आर्थिक समानता लाने के लिए भी आस्था सेवा फाउंडेशन हर संभव प्रयास करेगी प्रत्येक वर्ष सैकड़ों गरीब परिवार की बेटियों के सामूहिक विवाह किए जाएंगे, इसके साथ ही प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध कराए जाएंगे ,साथ उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा तथा संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे क्योंकि यदि सभी युवा रोजगार युक्त होंगे तो वह राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान कर पाएंगे


इसके अलावा युवाओं में बढ़ती नशाखोरी के प्रति भी शासन प्रशासन के साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे भारतीय संस्कृति विश्व में सबसे उच्च श्रेणी की संस्कृति मानी जाती है लेकिन हमारा आज का युवा वर्ग भारतीय संस्कृति से विमुख सा होता जा रहा है जिसके लिए हमारे द्वारा कई तरह की स्पेशल क्लास भी चलाए जाने का कार्यक्रम है तथा छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के तहत भारतीय संस्कृति की महत्ता से रूबरू कराया जाएगा । इस अवसर पर कुंवर नेगी आदि उपस्थित रहे।
