लालढांग में बही भक्ति की ज्ञान गंगा | अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र में भक्ति की ज्ञान गंगा बही और भक्तों ने इस ज्ञान गंगा में गौते लगाये। माहौल पूरी तरह से भक्ति रस में डूब गया। मौका था शिव कथा के आयोजन का। कथावाचक दीपक शर्मा ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि सावन माह में शिव शंकर की उपासना करने से समस्त मनवांछित फलों की प्राप्ति हो जाती है।
युवा धर्म जागृति एवं प्रचार प्रसार समिति की ओर से शिव मंदिर में शिव कथा का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस कथा में आसपास के श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया। कथावाचक दीपक शर्मा ने प्रवचन करते हुये कहा कि भगवान भोलेनाथ कृपालु व दयालु हैं। भक्तों की एक पुकार पर शिव शंकर सारी विघ्न-बाधायें दूर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि सावन माह भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है। इसलिये सावन माह में भगवान शिव के नाम की गयी पूजा-अर्चना कई गुना अधिक फल देती है।
इस मौके पर भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर गगन कर्नवाल सागर, कपिल, सुभाष सैनी, मोहन सिंह चैाहान बिल्लू, मोहित पंवार पप्पी आदि मौजूद रहे।