हरिद्वार | खुले स्कूल| जानिये कैसा रहा स्कूलों में पहला दिन |प्रस्तुति-विकास श्रीवास्तव

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउसप्रस्तुति-विकास श्रीवास्तव


लंबे समय के बाद गुरू और शिष्य मिले तो गुरू-शिष्य के अटूट रिश्ते की डोर और भी मजबूत हो गयी। सोमवार से उत्तरखंड में स्कूल गये हैं। बहरहाल, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलांे को ही खोला गया है। हरिद्वार में स्कूल पहुंचने वाले छात्रों का आॅवर आॅल प्रतिशत 30 से 35 प्रतिशत ही रहा है। स्कूल खुलने पर शिक्षकों व छात्रों में खासा उत्साह ही देखा गया।

ad12


एसओपी का पालन करते हुये स्कूल खुले और छात्र स्कूल पहंुचे। एसओपी के अनुसार स्कूल चार घंटे ही खोले जा रहे हैं। सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइज किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर का निरीक्षण किया। एसओपी के अनुसार व्यवस्थायें पायी गयी। वि़द्यालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक का स्वागत किया गया। इस मौक पर राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर की प्रिसिंपल पूनम राणा ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। सोमवार को न्यू सेंट थाॅमस स्कूल, बीएम डीएवी, भागीरथी विद्यालय, हरिपुर कलां, एसएम पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी ज्वालापुर आदि स्कूल खोल दिये गये हैं। जबकि कई स्कूल मंगलवार से खोले जायेंगे। डीपीएस बहादराबाद के एमडी विकास गोयल ने बताया कि मंगलवार से एसओपी के अनुसार स्कूल संचालित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *