बाबुल सुप्रियो | अलविदा राजनीति | सांसद पद से देंगे इस्तीफा | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। फेसबुक पर पोस्ट में उन्होंने लिखा है अलविदा। आगे लिखा है कि मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। फेसबुक पोस्ट में यह भी लिखा है कि मैं एक महीने के भीतर सरकारी आवास छोड़ दूंगा, साथ ही मैं सांसद के पद से भी इस्तीफा दूंगा। मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से ठीक पहले 7 जुलाई को बाबुल सुप्रियो समेत 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। बाबुल सुप्रियो ने वजह, सामाजिक कार्य बताया है।
पोस्ट में आगे लिखा कि सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को छोड़ना पड़ रहा है। पोस्ट में कहा है कि मैं हमेशा एक टीम का खिलाड़ी रहा हूं। सुप्रियो ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि वे बहुत पहले से पार्टी छोड़ना चाहते थे। वे पहले ही मन बना चुके थे कि अब राजनीति में नहीं रहना है। उन्होंने कहा है कि चुनाव से पहले पार्टी संग मेरे कुछ मतभेद थे। वो बातें चुनाव से पहले ही सभी के सामने आ चुकी थीं। हार के लिए मैं तो जिम्मेदारी लेता ही हूं, लेकिन दूसरे नेता भी जिम्मेदार हैं।